West Bengal: अंधाधुंध फायरिंग में भाजपा नेता की मौत हमलावर फरार
BJP Leader Raju Jha Shot Dead: पश्चिम बंगाल में राजू झा नाम के कोल माफिया की गोली मारकर हत्या की गई है. राजू झा 2021 में चुनाव से पहले बीजेपी से जुड़े थे. उनके ऊपर कई संगीन आरोप है।
कोलकाता BJP Leader Shot Dead: पश्चिम बंगाल के पूर्व वर्धमान जिले में शनिवार देर रात भाजपा नेता की गोली मारकर मौत के घट उतार दिया है। हुई फायरिंग में दो और लोग भी घायल हुए हैं। घटना आसनसोल-दुर्गापुर क्षेत्र में हुई है। भाजपा नेता राजू झा Raju Jha उर्फ राकेश पेशे से एक कोयला कारोबारी भी था। कहीं जा रहे थे तभी बर्द्धमान के शक्तिगढ़ में कुछ हमलावरों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी । और ताबड़तोड़ फायरिंग में गोली लगने के बाद बीजेपी नेता राजू झा Raju Jha उर्फ राकेश पेशे की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार राजू झा को पांच गोलियां लगीं। वहीं उनके साथी ब्रथिन मुखर्जी को भी गंभीर हालत बताई जा रही इन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आप को बता दे की राजू झा दुर्गापुर के व्यवसायी कोलकाता जा रहे थे। वह रास्ते में शक्तिगढ़ थाना क्षेत्र में अमरा में एक मिठाई की दुकान के बाहर कुछ खाने के लिए रुके। तभी कुछ हमलावर वहां आए और उनके ऊपर अनाधून ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।
गाड़ी का फोड़ा शीशा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजू झा Raju Jha जब दुकान के बाहर अपनी कार में इंतजार कर रहे थे, तभी एक कार में दो व्यक्ति वहां पहुंचे। पुलिस ने कहा कि एक आरोपी ने रॉड से उनकी कार का शीशा तोड़ दिया, जबकि दूसरे ने उन पर गोली चलानी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि झा की मौके पर ही मौत हो गई और उनके साथ मौजूद दो अन्य लोग घायल हुए है ।
आप को ये भी बता दे की विधानसभा चुनाव से पहले जॉइन की थी BJP होटल व्यवसाय से जुड़े झा पिछले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए थे। और उन्हें कोयला तस्करी मामले में गिरफ्तार भी किया गया था। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए।