उत्तराखंड के पूर्व प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी की बहाली हाईकोर्ट के आदेश के बाद संभाला चार्ज
अज़हर मलिक
देहरादून : उत्तराखंड के पूर्व प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी की बहाली हो गई है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद राजीव भरतरी वन मुख्यालय पहुंचे और चार्ज संभाला। 25 नवंबर 2021 को कॉर्बेट नेशनल पार्क में पेड़ों के कटान की जांच कर रहे राजीव भरतरी का तबादला प्रमुख वन संरक्षक के पद से जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष पद पर कर दिया गया था। प्रमुख वन संरक्षक के पद से हटाए जाने के बाद भरतरी ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी है। जिसके बाद अब कोर्ट ने बीते रोज सरकार को निर्देशित किया की मंगलवार सुबह 10 बजे राजीव भरतरी को दोबारा से वन प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी जाए। वहीं राजीव भरतरी का कहना है कि इस दौरान उन्होंने काफी आत्म मंथन किया है और सीखा है। बाकी इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकते। हाईकोर्ट ने सरकार को मंगलवार सुबह 10 बजे तक राजीव भरतरी को प्रमुख वन संरक्षक का पदभार सौंपने के निर्देश दिए थे। इसके बाद सरकार की उलझन बढ़ गई थी। आज महावीर जयंती पर सरकारी छुट्टी है। ऐसे में यह पहेली बनी हुई थी कि छुट्टी के दिन भरतरी को हॉफ की कुर्सी पर बैठाया जाएगा या नहीं। हालांकि वन विभाग के कुछ अधिकारी और कर्मचारी भी सुबह से ही मुख्यालय पहुंच गए थे। राजीव भरतरी का कहना है कि वह हाईकोर्ट के निर्देश के बाद उन्हें दोबारा चार्ज दिया गया है।