आठ अप्रैल को चौनलिया में होगा भव्य हीरक जयंती समारोह

Advertisements

आठ अप्रैल को चौनलिया में होगा भव्य हीरक जयंती समारोह 

 मोहम्मद कैफ खान

 रामनगर : राजकीय इंटर कालेज चौनलिया में आगामी आठ अप्रैल शनिवार को हीरक जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के लिए सभी तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। 1948 ईo में स्थापित क्षेत्र के प्राचीनतम विद्यालय चौनलिया को 75 वर्ष होने के उपलक्ष में यह भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन वहां के पूर्व छात्रों द्वारा विद्यालय एवं स्थानीय जनता के सहयोग से किया जा रहा है। जिसमें संरक्षक मोहन सिंह बिष्ट, मदन राम आर्य,कामिल हुसैन,अध्यक्ष आनंद सिंह कड़ाकोटि, दिनेश रावत, चंद्रेश रावत ,सुरेंद्र असवाल, देवेश खुल्बे, चंदन सिंह बिष्ट ,बलराज नेगी ,संजय डॉर्बी ,हरीश मनराल ,जगत भंडारी, डी के सती ,ठाकुर पाल सिंह, नवीन करगेती ,हेम हर्बोला,अनुराधा नेगी, गिरीश पांडे, दर्शन कड़कोटी,आनंद सिंह रावत,कैलाश पंत,अजय पांडे, हंसादत सती, दीवान भंडारी ,महिपाल रावत ,दर्शन असवाल ,जगदीश पांडे, धन सिंह कड़ाकोटि ,बचे सिंह बिष्ट, प्रकाश रावत ,कृपाल सिंह, नरेंद्र मनराल,प्रकाश जोशी आदि अनेक लोग शामिल हैं। चौनलिया,रामनगर,दिल्ली एवं देहरादून में इस कार्यक्रम की मीटिंग आयोजित हो चुकी है। जिनमें यहां से शिक्षा ग्रहण कर चुके छात्रों ने प्रतिभाग कर पहली बार विद्यालय एवं ककलासों पट्टी में होने जा रहे इस ऐतिहासिक आयोजन को भव्य स्वरुप प्रदान करने का संकल्प लिया है।

Advertisements

आयोजन समिति के महासचिव दिनेश चंद्र सिंह रावत के अनुसार पूर्व विद्यार्थियों के मिलन एवं सम्मान के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम माॅ सरस्वती के मंदिर चौनलिया विद्यालय की स्थापना में अपना योगदान देने वाले फाउंडर मेंबर्स (शिक्षा प्रेमी समाजसेवियों) को याद किया जाएगा। एवं उनके परिवारजनों का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के शुरुआती चरण में विभिन्न प्रकार से अपनी सेवाएं दे चुके प्रबंधक मंडल के सदस्यों उनके परिजनों, शिक्षकों एवं कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर देश- विदेश में राजनीति ,प्रशासन, सेना, पुलिस,शिक्षा ,विज्ञान ,व्यापार, इंजीनियरिंग, मेडिकल, पत्रकारिता कृषि एवं स्वरोजगार सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बना कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों को एक मंच पर सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय में शुरुआत से आज तक अपनी सेवाएं दे चुके प्रधानाचार्यों,शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी इस मौके पर सम्मानित किया जाएगा ।विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा ।

समारोह में एक सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आर्मी जैज बैंड, छोलिया नृत्य टीम ,उत्तराखंड सांस्कृतिक विभाग के कलाकारों, प्रसिद्ध गायक शिवदत्त पंत एवं विद्यार्थियों तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी तथा छोड़ा गायन भी होगा।

सम्मान समारोह की व्यवस्था हेतु ऑनलाइन एवं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने हेतु पूर्व विद्यार्थी बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अति विशिष्ट अतिथियों में विद्यालय के पूर्व छात्र एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, शिक्षामंत्री धन सिंह रावत तथा विशिष्ट अतिथियों में स्थानीय विधायक प्रमोद नैनवाल, कैलाश पंत ,जी डी जोशी, दरबान सिंह बिष्ट ,नारायण सिंह रावत, कर्नल जगमोहन रावत ,शिवदत्त पंत ,डॉ मीनाक्षी अवस्थी सहित अनेक लोग शामिल हैं। कार्यक्रम में लगभग 2000 लोगों के शामिल होने की संभावना है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *