तहसील में बिना मास्क लगाए न आएं तहसीलदार
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोविड की बढ़ती रफ्तार को देख तहसील दार ने जारी किए तहसील में मास्क लगाकर आने के आदेश,कहा सेनिटाइजर का भी सब करें प्रयोग।
कोविड वायरस के तेज़ी से बढ़ने की खबरों के बाद मंगलवार को तहसीलदार रामवीर सिंह ने दिशा निर्देश जारी करते हुए तहसील में आने वाले सभी कर्मचारियों, अधिवक्ताओ, व आम जनमानस को बिना मास्क लगाए तहसील में न आने की हिदायत दी है।
उन्होंने सभी अधिवक्ताओ से अपील की है कि वे भी अपने वादकारियों ,अधीनस्थों और पैरोकारों को मास्क के लिए जागरूक कर दें तथा सेनिटाज़र का इस्तेमाल करें।उन्होंने ये भी कहा है कि बिना ज़रूरत बाहर जाने से बचें और भीड़भाड़ न करें।