केरल में एक दिल देहला देने वाला मामला सामने आया था। जिसमें केरल के कोझीकोड में ट्रेन के सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद ने तब रफ्तार पकड़ ली थी जब उनमें से एक ने कैमिकल से भरी बॉटल फेंककर ट्रेन में आग लगा दी थी। जिससे आग की लपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। आपको बता दें कि घटना बीते रविवार को हुई, जब एक एक्सप्रेस ट्रेन कोझीकोड क्रॉसिंग पार कर कोरापुझा रेलवे पुल पर पहुंची थी।
एक सिरफिरे ने सीट पर कोरापुझा रेलवे बैठने को लेकर हुए एक मामूली विवाद के चलते एक्सप्रेस ट्रेन में किसी पेट्रोल जैसे कैमिकल को फैलाकर आग लगा दी थी। आग से बचने के लिए ट्रेन से कूदने वाले 3 लोगों को मौत हो गई थी और लगभग 9 लोग घायल हुए थे। इस कांड में मरने वाले लोगों में एक मां बेटी भी शामिल थे जिनका शव एलाथुर रेलवे स्टेशन के करीब ट्रैक पर मिला था। घायलों को कोझीकोड के कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, ट्रेन की आपातकालीन चेन खींचने से जब ट्रेन धीमी हुई तो आरोपी फरार हो गया, जब ट्रेन कोरापुझा रेलवे पुल पर पहुंची तो यात्रियों ने रेलवे सुरक्षा बल को सूचना देकर आग बुझवाई। पुलिस ने मामले की जाँच कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी की।
आपको बता दें आज केरल कांड के आरोपी को महाराष्ट्र के रत्नागिरी से गिरफ्तार कर लिया गया है। केरल SIT व रत्नागिरी पुलिस ने मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था जिसमें यह आरोपी गिरफतार हुआ। केरल SIT की टीम आरोपी को केरल लेकर जाएगी। आरोपी की पहचान नॉएडा के एक मजदूर शाहरुख़ सिफ़ी के रूप में हुई।

केरल कांड का आरोपी गिरफतार, ट्रेन में लगा दी थी आग, तीन की हुई मौत
Advertisements
Advertisements