गृह मंत्रालय ने हनुमान जन्मोत्सव में सुव्यवस्था के लिए राज्यों को जारी की एडवाइजरी

Advertisements

केंद्र ने रामनवमी के दौरान बिहार और बंगाल में हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए हनुमान जयंती पर सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को त्यौहार के दौरान कानून-व्यवस्था एवं शांति सुनिश्चित करने हेतु एडवायजरी जारी की है। गृह मंत्रालय के ट्विटर से प्राप्त जानकारी अनुसार “राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश सरकारों को त्योहार में शांति रखने हेतु एवं समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले हर प्रकार के कारकों पर नजर रखने के आदेश दिए एवं वहीं कोलकात्ता उच्च न्यायालय ने बंगाल सरकार को हनुमान जन्मोत्सव समारोहों में शांति बनाये रखने के लिए राज्य पुलिस की मदद हेतु केंद्रीय बल की सहायता स्वरूप तैनाती की अपील का निर्देश दिया।अदालत ने कहा हाल ही के दिनों में हुई घटनाओं को देखते हुए जनता को यह आश्वासन देने हेतु आदेश दिया जा रहा है कि वह सुरक्षित है, उन्हें हनुमान जन्मोत्सव समारोहों में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

राष्ट्र की राजधानी दिल्ली में भी हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पुलिस चौकन्नी हो गई है। दिल्ली पुलिस ने हनुमान जन्मोत्सव से एक दिन पहले जहांगीरपुरी इलाके में फ्लैग मार्च निकाला। जहांगीरपुरी में दिल्ली पुलिस के अलावा पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भी मौजूद थे। पिछले साल भी इस इलाके में ह्यूमन जन्मोत्सव की शोभा यात्रा पर पथराव के बाद हिंसा भड़की थी।

आपको बता दें पिछले सप्ताह रामनवमी के दिन राम यात्रा के दौरान हावड़ा और हुगली जिले के कई स्थानों पर गुटों के बीच झड़प हुई। जिससे पश्चिम बंगाल में माहौल तनावग्रस्त है जिसके चलते गृह मंत्रालय ने मुख्य रूप से बिहार और बंगाल दोनों राज्यों से रिपोर्ट मांगी है। इन दोनो राज्यों में आगजनी और पत्थर फेंकने के साथ बमबारी भी हुई थी। इसके मद्देनजर ही केंद्र सरकार पहले से ही हनुमान जन्मोत्सव को लेकर अलर्ट मोड पर दिखाई पड़ रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Comment