अवैध खनन में लिप्त वाहनों पर वन विभाग की कार्रवाई DFO प्रकाश चंद्र आर्य के कड़े निर्देश

Advertisements

अवैध खनन में लिप्त वाहनों पर वन विभाग की कार्रवाई DFO प्रकाश चंद्र आर्य के कड़े निर्देश

अज़हर मलिक

अवैध खनन को रोकने के लिए तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर प्रकाश चंद्र आर्य द्वारा अभियान चलाया जा रहा है और अवैध खनन में लिप्त वाहनों और लोगों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई भी वन विभाग द्वारा इस अभियान के तहत की जा रही है इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए वन विभाग की टीम द्वारा एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। जिस में एक बैक कराहा लगा ट्रैक्टर एक डम्पर को पकड़ कर उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर और नैनीताल में खनन माफियाओं का बोलबाला था और लंबे समय से नदियों का सीना चीर खनन माफिया अपने अवैध धंधों को अंजाम दे रहे थे, जिस की रोकथाम के लिए सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के फेरबदल किए और प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर की कमान प्रकाश चंद्र आर्य को सौंपी, डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने चार संभालते ही अवैध खनन की रोकथाम के लिए कड़े निर्देश दिया और अभियान चलाकर ताबड़तोड़ अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई भी की डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य की इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से खनन माफियाओं में बौखलाहट देखी जा रही है। आज फिर वन विभाग की टीम ने डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशों पर वन सुरक्षा दल व रामनगर रेंज की टीमों के द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध कठोेर कार्रवाई की 8 अप्रैल 2023 को बंजारी प्रथम खनन गेट के पास कोसी नदी में 1 बैक कराहा लगा ट्रैक्टर व 1 डम्पर को पकड़ कर अभिरक्षा में ले लिया । अवैध खनन में लिप्त सभी लोगो खो सख्त हिदयात देते हुए लाउडस्पीकर से मुनादी की गई की बिना वजह यदि कोई भी वाहन या मोटरसाईकिल जंगल में दिखाई देगी तो सम्बन्धित के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं माननीय उच्च न्यायालय उत्ताराखण्ड नेैनीताल के निर्देशों के क्रम में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उप प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा बंजारी 1 गेट के सभी कर्मचारियों को रजिस्टर्ड वाहनों के नम्बर चैक करने के बाद ही प्रवेश देने हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्‍त एक अन्य डम्पर जो समय समाप्ति के पश्चात भी अवैध खनन हेत नदी की अोेर जा रहा था व रोकने के बावजूद डम्पर को भगा रहा था ,उसे भी पकड़कर वन सुरक्षा दल द्वारा गुलजारपुर चौकी में खडा़ करा दिया गया है।

Advertisements

 

 

Advertisements

Leave a Comment