अम्बेडकर जयंती को लेकर कोतवाली में हुई बैठक

Advertisements

अम्बेडकर जयंती को लेकर कोतवाली में हुई बैठक

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : अम्बेडकर जयंती को लेकर शांति कमेटी की बैठक कोतवाली परिसर में आयोजित की गई। बैठक में उपजिलाधिकारी ने सभी से भाईचारे के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि कोई नई परम्परा न डाली जाए।

Advertisements

 

गुरुवार को शांति कमेटी की एक बैठक शुक्रवार को होने वाली अम्बेडकर जयंती को लेकर कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी अजय गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान अम्बेडकर युवक संघ के संरक्षक डॉ रामपाल सिंह गौतम ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुद्धनगर, दुल्हापुर सबलपुर, रामनगर खागुवाला, तथा दारापुर में अम्बेडकर जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा की अनुमति न मिलने का मुद्दा उठाया उन्होंने कहा कि कई वर्षों से उक्त गांवो में अम्बेडकर जयंती पर कार्यक्रम होते रहे हैं लेकिन इस बार उन्हें अनुमति नहीं दी जा रही है।उन्होंने कहा कि उनके पास पुराने कार्यक्रम की विडीओ भी मौजूद हैं जिसपर नवागत पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि कोई नई परम्परा नही डालने दी जाएगी लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि वह कोतवाली प्रभारी को उक्त गांवो में भेजकर जाच कराएंगे फिलहाल कोतवाली क्षेत्र के चार स्थान ठाकुरद्वारा, सुरजननगर, लालापुर पीपल साना, और लोंगी खुर्द में विगत वर्षों की भांति परम्परा पूर्वक ढंग से कार्यक्रम आयोजित किये जायें। इस दौरान उपजिलाधिकारी अजय गौतम ने भी बेठक में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे कोई नई परंपरा न डाले और प्रशासन का सहयोग करें। इस मौके पर शाहनवाज खान, राजीव कुमार, राकेश कुमार,अर्जुन, चेतन,धर्मेंद्र, संजीव कुमार,विपिन कुमार, सोनू, नरेंद्र सिंह आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

Advertisements

Leave a Comment