यशपाल आर्य ने किया उद्घाटन
बाजपुर : जनपद उधम सिंह नगर के बाजपुर की सीता कॉलोनी में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अंबेडकर पार्क का लोकार्पण किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने पार्क में लगाई गई बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। बता दें कि देशभर में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। इसी के चलते बाजपुर की सीता कॉलोनी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अंबेडकर पार्क का लोकार्पण किया और पार्क में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की लगी भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बच्चों के लिए केक काटकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन को मनाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने संविधान का निर्माण किया था। उन्होंने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने सर्व समाज को शिक्षित करने पर जोर दिया था। यही कारण है कि आज सभी वर्ग के लोग शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं इस दौरान उन्होंने लोगों से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलने की अपील की।