कांग्रेस ने हाजी लियाक़त पर जताया भरोसा, बनाया पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रहे हाजी लियाक़त अंसारी को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं जिला अध्यक्ष असलम खुर्शीद सहित प्रांतीय नेता महासचिव संजीव शर्मा सचिव चौधरी सुखराज सिंह द्वारा पार्टी का सिंबल देते हुए हाजी लियाक़त अंसारी का नाम घोषित किये जाने की खबर मिलते ही कांग्रेसियों में खुशी का माहौल है। बताते चलें कि हाजी लियाक़त काफी समय से राजनीति में सक्रिय नज़र आते हैं। पार्टी की सोच है कि जमीनी स्तर के नेता होने के चलते जनता में उनकी मजबूत पकड़ है। नगर पालिका अध्यक्ष रहते हुए भी उन्होंने बखूबी अपने दायित्त्व को निभाया था। कांग्रेस के कई स्थानीय चहरे टिकट की दौड़ में थे लेकिन पार्टी हाईकमान ने हाजी लियाक़त अंसारी को प्रत्याशी घोषित किया है। हाजी लियाक़त अंसारी का कहना है कि संगठन एक है पार्टी का निर्णय सभी के लिए सर्वोपरि है ठाकुरद्वारा सीट पर कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता बूथ स्तर पर मेहनत कर रहा है। कांग्रेस को ऐतिहासिक जीत हांसिल होगी। वही प्रत्याशी बनाए जाने पर उनके समर्थकों ने आतिशबाजी छोड़कर खुशी जाहिर की। प्रत्याशी घोषित होते ही उनके समर्थको ने उनके आवास पर पहुँच कर बधाई दी है।