रिश्वत की भूख ले गई सलाखों के पीछे तहसील में विजिलेंस का छापा
उत्तराखंड को भले ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त क्यों ना करना चाहते हो लेकिन लेकिन उत्तराखंड में जमकर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है काम कराने के एवज में पैसों की मांग की जाती है, पहले भी पैसों की मांग करते हुए रंगे हाथों एक पुलिसकर्मी गिरफ्तार हुआ है तो आज रुड़की में विजिलेंस की टीम ने फिर से छापा मारा है और रुड़की तहसील में विजिलेंस की टीम ने छापेमारी कर चकबंदी विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है वही टीम काफी देर तक कर्मचारी से पूछताछ में जुटी है वही कार्रवाई के बाद तहसील में हड़कंप मचा रहा।
तहसील में विजिलेंस का छापा, रिश्वत लेते हुए कर्मचारी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार विजिलेंस की टीम को रुड़की तहसील में एक चकबंदी के कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत एक शिकायतकर्ता द्वारा की गई थी। विजिलेंस की टीम ने उप कर्मचारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए पूरी प्लानिंग की और शिकायतकर्ता को केमिकल लगे नोटों के साथ उक्त कर्मचारी के पास भेजा जैसे ही कर्मचारी ने रिश्वत के पैसे अपने पास रखे तो पहले से मुस्तैद विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े गए कर्मचारी का नाम राजेंद्र चौहान बताया गया है वहीं विजिलेंस की कारवाई के दौरान तहसील में हड़कंप मचा रहा। वहीं अभी मामले में आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है आपको बता दें कि रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के तहसील परिसर में स्थिति चकबंदी कार्यालय में तैनात एक पेशकार 10 हजार की रिश्वत लेते हुए देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों पकड़कर गिरफ्तार कर लिया है। ।विजिलेंस के अधिकारियों का कहना है कि आरोपी पेशकार एक व्यक्ति से दाखिल खारिज करवाने के एवज में रिश्वत मांग रहा था घण्टों पूछताछ के बाद आरोपी पेशकार को विजिलेंस की टीम उसे अपने साथ देहरादून ले गयी।
चंद्र पैसों के लालच में नीलाम कर दी अपनी इज्जत
जरा सोचिए रिश्वत लेते हुए पकड़े गए कर्मचारी कैसे आप समाज में फेस करेंगे कैसे इनके बीवी बच्चे परिवार वाले समाज में सफाई देंगे,