तिब्बती समुदाय में आक्रोश किया प्रदर्शन
उत्तराखंड : तिब्बतन महिला कांग्रेस और तिब्बतन युवा कांग्रेस ने तिब्बत के 14वें गुरू दलाई लामा पर दिखाये गये गलत क्लिपिंग पर प्रदर्शन किया , और तिब्बती समुदाय में इसको लेकर बडा आक्रोश है। हैप्पी वैली से गांधी चौक तक तिब्बती समुदाय के सैकड़ों लॉगिन ने प्रदर्शन किया , और गांधी चौक पर धर्मगुरू दलाई लामा के लिए प्रार्थना की ।
इस मौके पर तिब्बतन महिला कांग्रेस की सदस्य और शिक्ष किंजुम ने कहा कि दलाई लामा को बदनाम करने के लिए एक वीडियों क्लिप दिखाया गया है, जिसमें एक चैनल पर आरोप लगाया कि उन्होंने गलत तरीके से इसे दिखाया और वीडियों के साथ छेड़छाड की गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह का क्लिप तब तक नहीं दिखाया जाना चाहिए जब तक पूरी सत्यता नहीं हो इस पर पूरे विश्व में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस मौके पर तिब्बतन महिला कांग्रेस की क्षेत्रीय सचिव तेनजिंग ने कहा कि एक मीडिया में क्लिप को एडिट कर दिखाया गया है ,जिसमें दलाई लामा एक बच्चे को किस और हग कर रहे हैं ,,जो कि सत्य से परे है उन्होने कहा कि यह चाइना का प्रोपेगंडा है और पूरा क्लिप नहीं दिखाया गया। वहीं तिब्बती महिला कांग्रेस की अध्यक्ष छोदुल ने कहा कि यह चाइना की साजिश है। और उनको बदनाम करने के लिए किया गया है जिससे तिब्बती समुदाय में आक्रोश है इसकी छानबीन करनी चाहिए ,,इसके पीछे चाइना का हाथ हो सकता है और भारत और तिब्बत की दोस्ती को तोडना चाहते हैं ,,उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि इस मामले की किसी बड़ी सरकारी एजेंसी से जांच की जाय ताकि सच का पता लग सके।