नगर निकाय चुनाव में सपा प्रत्याशी की जीत को लेकर हुई बैठक
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को विजयी बनाये जाने के लिए सपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक सपा नेता अख्तर अली खान के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में नगर में होने वाले पालिकाध्यक्ष पद के लिए सपा प्रत्याशी इरफान अंसारी तथा नगर पंचायत ढकिया से समाजवादी प्रत्याशी गुड्डी बेगम को आगामी चुनाव में जीत दिलाने की रणनीति तैयार की गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि उनके लिए पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल ही सर्वोपरि है साथ ही कहा गया है कि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता किसी भी बहकावे में न आएं और भ्रामक प्रचार पर ध्यान न दें। बैठक की अध्यक्षता वीरेंद्र कुमार यादव तथा संचालन अख्तर अली खान द्वारा किया गया। इस दौरान इंतज़ार कुरेशी, ई इकबाल हुसैन, यासीन सैफी, सुनील कश्यप, सरदार सुखदेव सिंह, अफ़ज़ाल अंसारी, इमरान खां, शाहरुख खान, नदीम खान,सलमान खान आदि मौजूद रहे।