कर्नाटक विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण प्रचार में ऑक्सीजन देने के लिए रवाना हुई अलका पाल
काशीपुर : कर्नाटक विधानसभा चुनाव कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है जिसको लेकर कांग्रेस के केंद्रीय नेता हो या फिर राज्य के नेता लगातार कर्नाटक की तरफ रुक करते हुए दिखाई दे रहे हैं पार्टी के आला अधिकारी चुनाव को फतह करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए दिखाई देना है, स्टार प्रचारक हूं या फिर पार्टी की विचारधारा को समझकर पार्टी को आगे लेकर जाने वाले और पब्लिक में फेस वैल्यू रखने वाले चेहरों को लगातार पार्टी कर्नाटक बुला रही है और चुनाव के लिए प्रचार प्रसार उनका योगदान भी लेती हुई दिखाई दे रही है इसी क्रम में आज उत्तराखंड राज्य के जनपद उधम सिंह नगर कि काशीपुर विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस नेत्री अलका पाल को भी चुनाव के अंतिम चरण में प्रचार के लिए बुला लिया आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य के चुनावों में अलका पाल की चुनावी रणनीति में अहम भूमिका रहती है। इसी वजह से पार्टी के शीर्ष नेताओं ने कपाल को कर्नाटक विधानसभा के अंतिम चरण के प्रचार अभियान के लिए न्योता भेजा है। पार्टी के शीर्ष नेताओं का न्योता मिलते ही
पीसीसी सदस्य एवं कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मैसूर लोकसभा क्षेत्र की ऑब्जर्वर अलका पाल कर्नाटक रवाना हो गई। 20 अप्रैल से लेकर 9 मई तक वह मैसूर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के प्रचार को गति प्रदान करेंगी। इस विषय में जानकारी देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल ने बताया कि मैसूर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 8 विधानसभा क्षेत्रों में प्रथम चरण के प्रचार अभियान के अंतर्गत वह विगत 16 मार्च से 31 मार्च 8 तक विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी संगठन के लिए विधानसभा स्तर पर प्रचार समिति बनाकर पार्टी का प्रचार आरंभ किया जा चुका है। पार्टी प्रत्याशी घोषित होने पर अंतिम चरण के प्रचार के लिए वह 19 अप्रैल से आगामी 9 मई तक कर्नाटक विधानसभा के अंतर्गत मैसूर लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा में पार्टी प्रत्याशियों के लिए पार्टी संगठन से जुड़े कार्यों और प्रचार के लिए सक्रिय रहेंगी। अलका पाल ने दावा किया कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी रनदीप सिंह सुरजेवाला और महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीता डिसूजा के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस अपनी सरकार बनाएगी।