Kendriya रक्षा एवं राज्यमंत्री का दौरा
Kendriya रक्षा एवं राज्य पर्यटन मंत्री अजय भट्ट अपने जनपद भ्रमण के दौरान उधम सिंह नगर के जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचे जंहा भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया वंही स्वास्थ्य केंद्र पहुँचकर उन्होंने सांसद निधि से आई अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घाटन किया ताकि लोगो को ओर बेहतर उपचार मिल सके वंही उन्होंने जनता की समस्याओं को भी सुना Kendriya रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा पीछे जब मैं जसपुर आया था तो यंहा पर बहुत परेशानी थी यंहा के लोगो को अल्ट्रासाउंड के लिए दूर दराज जाना पड़ता था आज अल्ट्रासाउंड मशीन का शुरुआत करदी गई है। और ट्रायल में जो 50 अल्ट्रासाउंड हुए है वो अव्वल पाए गए है यंहा के जो स्पेसलिस्ट डॉक्टर है उन्होंने बताया कि यह मशीन जिले की सबसे आधुनिक मशीन है ओर गर्भवती माता बहनों का मुफ्त अल्ट्रासाउंड किया जाएगा ओर बाकी लोगो का उचित दर पर अल्ट्रासाउंड किया जाएगा जिससे लोगो का धन ओर दौड़ भाग भी बचेगी अल्ट्रासाउंड डॉक्टर की अभी पोस्ट नही है लेकिन फिलहाल दो दिन यंहा सुविधा दी जाएगी ओर डॉक्टर की पोस्ट के लिए सी एम ओ ने डिमांड भेज दी है जिसके जल्दी नियुक्ति के लिए स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री से बातचीत की जाएगी ओर अस्पतालों को ओर बेहतर बनाया जाएगा ताकि जनता को दूर ना जाना पड़े सारी सुबिधा मिल सके