Forest department अवैध खनन में लिप्त वाहनों पर कार्रवाई
अज़हर मलिक
Forest department : वन विभाग टीम द्वारा अवैध खनन में लिप्त वाहनों पर लगातार कानूनी चाबुक चलाती हुई दिखाई दे रही। इसके बावजूद भी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। वन विभाग के अधिकारियों की रेकी कर खनन माफिया अपने अवैध खनन के धंधे को धड़ाके से अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। खनन माफिया के इस अवैध कारोबार से सरकार को लाखों का राजस्व का चूना तो लगता ही साथ ही साथ जंगल के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है। Forest department ने अब जंगल नदियों का अस्तित्व खतरे में डालने वालों पर नजरें बनानी शुरू कर दी है वन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई से खनन माफिया पूरी तरह बौखलाए हुए हैं। अवैध खनन में लिप्त वाहनों पर (Forest department) वन विभाग के डीएफओ प्रकाश चंद्रा आर्य के निर्देशों पर लगातार कार्रवाई जारी है उसी क्रम में आज फिर वन विभाग की टीम ने अवैध खनन में लिफ्ट तीन वाहनों को सीज किया है। रेंज के नेतृत्व में रामनगर रेंज की टीम द्वारा अवैध खनन में लिप्त एक ट्रैक्टर ट्रॉली व दो डंपर 12 टायरा को वन अभिरक्षा में लेकर हल्दुआ चौकी व जुड़का चौकी में खड़ा किया गया। सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने की कार्यवाही की जा रही है टीम में क्षेत्राधिकारी हरि शंकर सिंह रावत, मोहन चंद्र पांडे वन दरोगा, कमलेश कुमार, ओंकार सिंह, मनवर रावत, मोहम्मद इमरान, चंदन बिष्ट वन दरोगा व रेनू , भावना वन आरक्षी,आमिर खान, कमलेश, इमरान अहमद, पीआरडी जवान सम्मिलित रहे।
