मस्ज़िद के बाहर खड़ी बाइक चोरी की शिकायत परअज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : जनपद अमरोहा के नोगांवा सादात के गांव कलामपुर निवासी खलील अहमद पुत्र शकील अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि बीती 9 अप्रेल को वह नगर के वार्ड नं 4 स्थित मस्ज़िद उस्मान गनी में अपनी बाइक से किसी काम से आया था। पीड़ित का कहना है कि इसी बीच नमाज़ का समय हो गया और वह नमाज़ पढ़ने लगा और जब वह बाहर निकल कर आया तो उसकी बाइक चोरी हो चुकी थी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बाइक चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।