अवैध तमंचे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार गश्त कर रही कोतवाली पुलिस जब नगर के ढाल चौराहे से मुंडो कालोनी की ओर जा रही थी तभी एक युवक पुलिस को आते देख वँहा से फरार होने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उक्त युवक को घेर कर पकड़ लिया। बताया गया है कि जामा तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा और एक ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम आसिफ पुत्र शब्बीर निवासी शगुन चौराहा बताया है। पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।