युवती की शिकायत पर दो के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदारपुर की रहने वाली एक युवती ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की है कि उसके मोहल्ले का रहने वाला नोशाद पुत्र शब्बीर शाह उसपर काफी समय से गन्दी नियत रखता है और 4 माह पूर्व उसके साथ छेड़छाड़ कर चुका है। आरोप है कि 24 अप्रेल को वह अपने खेत पर गन्ना छील रही थी और उसके पिता पानी लेने गए थे तभी नोशाद मौका पाकर खेत पर आ गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा इस दौरान उसके कपड़े भी फट गए। शोर मचाने पर उसके पिता खेत पर आ गए उधर उसी समय आरोपी नोशाद का बहनोई तालिब पुत्र शकील भी आ गया और गाली गलौज करने लगा। शोर मचाने पर दोनों धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।