संविधान निर्माता अंबेडकर की फोटो पर पोता काला तेल जांच में जुटी पुलिस
अमरोहा : शरारती तत्वों ने अंबेडकर के चित्र पर पोता काला तेल,जाटव समाज के लोगों में आक्रोश,माहौल खराब करने की कोशिश,पुलिस ने मौके पर पहुंच कराया साफ
बता दें कि पूरा मामला जनपद अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र के गांव देहरी गुर्जर का है। यहां गांव के नजदीक स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास भीमराव अंबेडकर चित्र का बोर्ड लगा हुआ है। बीती रात्रि कुछ शरारती तत्वों ने अंबेडकर के चित्र को काले तेल से पोत दिया।
सुबह होने पर जब ग्रामीण उस ओर से गुजरे तो काला तेल लगा देख उनके होश उड़ गए। अंबेडकर बोर्ड पर लगे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर काला तेल पोते जाने की सूचना आग की तरह गांव में फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद जाटव समाज के लोगों में भारी आक्रोश पनप गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से कपड़े से चित्र पर लगे काले तेल को साफ करा दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।