न्यायालय के आदेश पर दो नामजद तथा दर्जनों अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : न्यायालय के आदेश पर दो नामजद तथा 30 , 40 अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के सुरजननगर जयनगर स्थित गांधी स्मारक इंटर कालेज के प्रबंधक रजनीश प्रताप सिंह पुत्र चंद्रमोहन सिंह ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि उक्त विद्यालय की आराजी गाटा संख्या 237 रकवा .802 है 0 सुरजननगर डिलारी मार्ग पर स्थित है। उक्त भूमि के दक्षिण में मन्दिर प्रतिमा गुरु गोरखनाथ व जाहरवीर लगी हुई है उक्त मन्दिर सहित सभी आराजी का प्रबंधन विद्यालय एवं प्रबंधन समिति का है।आरोप है कि ग्राम सुरजननगर निवासी नोबहार सिंह,पुत्र धनवीर सिंह,सुनील कुमार पुत्र भगवंत सिंह,उक्त आराजी को अपनी दबंगई के बल पर कब्ज़ा करने की फिराक में लगे रहते हैं और स्वम् को मन्दिर की कमेटी का पदाधिकारी बताकर लोगो से चंदा एकत्र कर धन ऐंठते रहते हैं।शिकायत में कहा गया है कि इसी भूमि पर नादेही शुगरमिल का गन्ना क्रय केंद्र है और उसका किराया भी उक्त लोगों ने शुगर मिल प्रबन्धन को धोखा देकर हड़प लिया। आरोप है कि उक्त लोग दर्जनों अन्य लोगों के साथ 3 सितम्बर 2018 को विद्यालय की भूमि में रखी 12 हज़ार दो सौ ईट भी उठा कर ले गए थे और शिकायत करने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में क्षति पूर्ति का वायदा किया था परन्तु क्षति पूर्ति नही की गई। 27 दिसम्बर 2022 को उक्त लोगो ने 30 , 40 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर विद्यालय की बाउंड्री को तोड़ने के लिए लोगों को उकसाया था । इस प्रयास को विद्यालय के स्टाफ की मदद से असफल कर दिया गया था। घटना की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही नहीं की। शिकायत में कहा गया है कि बीती 12 अप्रेल को वह अपनी बाइक को उक्त लोगो ने रुकवा लिया और उसे धमकी दी कि उक्त विद्यालय की भूमि उन्हें दे दो और मुकदमा वापस ले लो नही तो जान से मार देंगे।इस मामले में कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर उक्त दोनों आरोपियों तथा 30 , 40 अज्ञात लोगो पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।