खेत पर लगे सोलर पैनल चोरी की शिकायत पुलिस से
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : लगभग 80 हज़ार रुपये की कीमत के पैनल चोरी किये जाने की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खेरूल्ला पुर निवासी हरपाल सिंह पुत्र ध्यान सिंह ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि उसके खेत पर 310 वाट के 6 सोलर पैनल लगे हुए थे जिनसे वह खेतो को पानी दिया करता था। 4 मई की रात वह लगभग दस बजे खेतो से घूमकर आया था और तबतक कोई बात नही थी लेकिन 5 मई को वह जब सुबह अपने खेत पर गया तो वँहा कमरे का ताला टूटा हुआ था और उसके पैनल चोरी किये जा चुके थे। पीड़ित का कहना था कि उसने घटना की शिकायत चौकी पुलिस को तहरीर देकर की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं कि गई। पीड़ित ने इस मामले में कोतवाली पुलिस से कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।