घर मे घुसकर मारपीट अश्लील हरकतें करने वालो पर मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रंजिशन घर में घुसकर मारपीट करने तथा महिला से छेड़छाड़ कर तोड़फोड़ करने की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर 8 आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुंदरनगर भूतखेड़ा निवासी तस्लीम पुत्र घसीटा ने न्यायालय को एक प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि गांव के ही सलीम पुत्र अब्दुल वहीद, शकील पुत्र जमील,समीर व नाजरा पुत्रगण सलीम, जमील पुत्र अलीसेन, मोहम्मद शफी,पुत्र सद्दीक, शाहिद पुत्र छिद्दा,तथा नसीम पुत्र साबिर उससे जमीन को लेकर रंजिश रखते आ रहे हैं। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते बीती 20 अप्रेल की सुबह 8 बजे उक्त सभी लोग उसके घर में घुस आए और उसे लाठी डंडे से मारने लगे । घर में मौजूद उसकी पत्नी शायरा ने विरोध किया तो उक्त लोगो ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसपर रॉड से वार कर दिया जिससे उसका दाँत टूट गया।आरोप ये भी है कि हमलावरो ने उसकी पत्नी के साथ अश्लील हरकत करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए और घर का सामान भी तोड़फोड़ दिया। पीड़ित का कहना था कि उसने घटना की शिकायत पुलिस से की थी और मेडिकल भी कराया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर सभी आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
