NH 58 पर घूम रहे आवारा जानवर दुर्घटना का बन रहे सबब, SSP ने दिए निर्देश 

Advertisements

NH 58 पर घूम रहे आवारा जानवर दुर्घटना का बन रहे सबब, SSP ने दिए निर्देश 

भगवान सिंह 

श्रीनगर गढ़वाल : बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवारा जानवर यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बने हुए है, बद्रीनाथ केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव श्रीनगर गढ़वाल मे NH पर घूम रहे इन आवारा जानवरों से जाम की स्थिति बनी रहती है साथ ही कई बार हाईवे के बीचो बीच खड़े इन जानवरों से वाहन टकराने से दुर्घटनाएं भी होती है, जिसमें वाहन चालक समेत खुद ये जानवर भी चोटिल होते हैं, वही चार धाम यात्रा की शुरुआत में ही आवारा मवेशियों से आए दिन शहर की यात्रा मार्ग में यातायात प्रभावित होता हुआ नजर आ रहा है। साथ ही ट्रेफिक जाम की स्थिति भी बनी रहती है, स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार आवारा मवेशी भी यातायात के चलते सड़कों पर चोटिल हो जाते हैं। कहा कि गौ रक्षा को लेकर सरकार तमाम दावे करती है। और कई गौशाला में भी बनी हुई हैं। लेकिन पालतू जानवर सड़कों पर छोड़ दिए गए है, सरकार द्वारा इसको लेकर काफी बजट भी कहा कि प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यक्ता है, वही एसएसपी पौड़ी ने यातायात व्यवस्था में बाधा डाल रहे आवारा मवेशियों से निजात दिलाने के लिए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए क्षेत्राधिकारी श्रीनगर को समस्या का निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि चार धाम यात्रा से पूर्व इस संबंध में आयोजित एक बैठक में नगर पालिका से संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवारा मवेशियों से हो रही समस्या निजात को लेकर बताया गया था इस संबंध में एसडीएम श्रीनगर को भी अवगत कराया गया था बताया कि अब इस समस्या को हल करने के लिए क्षेत्राधिकारी को संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर आवारा मवेशियों से उत्पन्न हो रही समस्या निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisements

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *