जसपुर कांग्रेस विधायक ने दिया कोतवाली में धरना
रिपोर्टर : वसीम अहमद
जसपुर : जसपुर विधानसभा के कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान जनता के हितों के मुद्दों पर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, एक बार कांग्रेस विधायक आदेश चौहान सुर्खियों में बन गए इस बार ब्याजखोरो कि शिकायत करना की बजा से सुर्खियों में है जंहा उन्होंने पुलिस प्रसाशन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली पहुँचकर धरना दिया और सेकड़ो की तादात में कांग्रेसी कार्यकर्ता ने जमकर नारेबाजी की 2 घंटे बीत जाने के बाद धरना स्थगित किया गया वंही विधायक आदेश चौहान ने बताया कि जसपुर क्षेत्र में सूद खोरी चर्म पर है उन्होंने कहा कुछ लोगो का उत्पीड़न सूद खोरो ने किया वो लोग मेरे पास आये ओर कहा हमारी जमीन सूद खोरो ने लिखवाली ओर बिकवादी है जिसकी शिकायत उनके द्वारा उपजिलाधिकारी को दिलवाई जिसके बाद उन पर शिकायत को वापस लेने का दबाब बनाया जा रहा था विधायक बोले जिसके बाद उन लोगों द्वारा मेरे ऊपर हमला किया गया जो मैंने पुलिस को अवगत कराया पुलिस उनको पकड़कर ले गयी और उसके बाद उन्होंने उन्हें छोड़ दिया गया और उसके बाद तुरंत मेरा गनर हटा दिया गया इसमें भी षडयंत्र है इसका जबाब ssp दे उन्होंने जिले कप्तान पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्या वो मेरी हत्या कराना चाहते है उन्होंने कहा पिछली बार भी एक फर्जी रिपोर्ट अपहरण की कराई गई थी जबकि उस रात वो व्यक्ति कोतवाली में था उन्होंने कहा जो लोग मुझपर हमला कर रहे है ऐसे में सुरक्षा बढ़ाने के बजाए हटाई जा रही है इसके पीछे क्या कारण है उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा जब तक ये ssp यंहा है तब तक मेरे द्वारा सुरक्षा नही ली जाएगी वंही उन्होंने कहा जो हमलावर व्यक्ति थे उन्हें क्यों छोड़ा गया इसका जबाब भी प्रसाशन दे
आदेश चौहान, जसपुर कांग्रेस विधायक
वंही इस पूरे मामले पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि एक कृष्ण कुमार नाम का एक व्यक्ति है जो ब्याज पर पैसे देता है जिसके खिलाफ कुछ लोगो द्वारा उपजिलाधिकारी जसपूर को शिकायत की गई थी और जांच की मांग की गई थी उसी संबंध में दोनों पक्षो के लोग विधायक के यंहा पहुचे थे जिसमें आपस मे कहासुनी हो गई जिसमें दोनों पक्षो से तहरीर आई है जिसमे जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी
वीर सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर