जिलाधिकारी ने किया राज्यमार्ग के टूटे हुए पुल का स्थलीय निरीक्षण।
रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा – बीते दिनों तेज बारिश के कारण रानीखेत मोहान राज्यमार्ग पर बना ब्रिटिश कालीन पुल धस गया था। जिसका आज जिलाधिकारी विनीत तोमर ने स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने क्षतिग्रस्त पुल पर पहुंचकर अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी रानीखेत से यहां वैकल्पिक मार्ग आदि की जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता से पुल को ठीक करने के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि यह पुल लगभग 120 साल पुराना था।जिस कारण यह पुल कमजोर हो चुका था।साथ ही उन्होंने बताया किपुल के माध्यम से यह रास्ता बनाने में लगभग 15 दिन का समय लगेगा।
जिलाधिकारी ने संबंधितों को निर्देश दिए कि निकट ही वन भूमि से गुजरने वाला रास्ता जो आगे एनएच पर ही मिलता है को वन विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर खोलने की कार्यवाही की जाए। जिससे कम से कम आपातकालीन वाहनों एवं आस पास के ग्रामीणों को इसका लाभ दिया जा सके।
इस दौरान जहां से वैकल्पिक रास्ते का निर्माण किया जाना है जिलाधिकारी ने वहा का भी निरीक्षण किया तथा अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए कि इस अस्थाई रास्ते में जो भी समस्याएं हैं उनको जल्द से जल्द ठीक किया जाए।
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए उक्त मार्ग से जाने वाली गाड़िया वैकल्पिक मार्ग चिमटाखाल- भौनखाल होते हुए भतरोजखान को जा रही हैं।
जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील की है कि उक्त रास्ता ठीक होने तक चिमटाखाल- भौनखाल होते हुए भतरोजखान वाले रास्ते का ही प्रयोग करें। इस दौरान अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी रानीखेत ओंकार पांडे, तहसीलदार सल्ट आबिद अली समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
