कैंटर के खुफिया केबिन से बरामद हुआ 175 टिन अवैध लीसा 

Advertisements

अल्मोड़ा पुलिस की थाना लमगड़ा पुलिस टीम को मिली कामयाबी,कैंटर के खुफिया केबिन से बरामद हुआ 175 टिन अवैध लीसा 

 रिपोर्ट ललित बिष्ट

 अल्मोड़ा : जैसे जैसे पुलिस खुद को नए नए अपराधो से निपटने की तैयारी करती है वैसे वैसे अपराधी भी अपराध करने के नए नए रास्ते तलाश कर लेते है।ऐसा ही कुछ हुआ है अल्मोड़ा के लमगड़ा क्षेत्र में। जहां लीसा तस्करो ने लीसा तस्करी के लिए कैंटर की बॉडी का डिजाइन की बदल दिया।

Advertisements

 

 

लमगड़ा पुलिस टीम द्वारा थाना गेट के पास चेकिंग के दौरान कैंटर को चेक किया तो कैंटर का डाला खाली पाया गया,परंतु डाले की कुल लंबाई व अंदर से खाली जगह की लंबाई में अंतर होने पर कैंटर के डाले को सघनता से चेक किया तो कैंटर के डाले में एक बंद चैंबर बना पाया गया। कैंटर के डाले के अंदर बने चेंबर में कुल 175 टिन व दो ड्रम लीसा बरामद हुआ। अवैध रूप से लीसा ले जाने पर कैंटर चालक व परिचालक को भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना लमगड़ा में मुकदमा fir नंबर 35/24 धारा 26/42 भारतीय वन अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत किया गया।

 

 

 

पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि यह लीसा काफलीखान दन्या निवासी एक लीसा तस्कर का है, जिसे उसके द्वारा काफलीखान से भरवाया गया और हमें हल्द्वानी पहुंचाने को कहा गया था।

 

 

 

आपको बता दें कि एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा वन सम्पदा, खनिज पदार्थ आदि की अवैध तस्करी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश के क्रम में ही थाना लमगड़ा पुलिस टीम को 175 टिन अवैध लीसा बरामद करने में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment