शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया 25 वां कारगिल विजय दिवस
रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा– 25 वां कारगिल विजय दिवस शौर्य दिवस के रूप मे छावनी क्षेत्र ईदगाह स्थित शहीद स्मारक स्थल मे श्रद्धापूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत तोमर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, गैरीसन अल्मोड़ा के प्रभारी कमान अधिकारी कैप्टन अमनदीप सिंह, ना0 सूबेदार मदन सिंह, वीर नारियों समेत पूर्व सैनिकों, संभ्रांत नागरिकों, जवानों ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कारगिल दिवस के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश की रक्षा सर्वोपरि है, जिन जवानो, सैनिकों ने देश की सुरक्षा में सर्वोच्च बलिदान किया है हमें उन पर गर्व करना चाहिए । जिन वीर सैनिको ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किये, उन्हें याद करने के साथ उनकी कुर्बानी को भी याद रखना चाहिये ।
जिलाधिकारी ने कहा कि हमे उन परिवारों को भी नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने पुत्र, बेटे या भाई को खोया है। उन्होंने कहा कि आज का दिन शहीदों को याद करने का दिन है। उन्होंने कहा कि हम स्वतंत्र हैं एवं बिना किसी भय के अपने अपने कार्यों में लगे रहते हैं,
यह सभी हमारे सैनिकों की बदौलत ही संभव हो पाता है, क्योंकि वह देश की सीमाओं पर हम सबकी हिफाजत करते हैं। गैरीसन अल्मोड़ा के सैन्य टुकड़ी द्वारा शहीदों के सम्मान में सलामी दी गई तथा 02 मिनट का मौन रखा गया।