ग्रीन हिल्स ट्रस्ट एवं जिला गंगा सुरक्षा समिति अल्मोड़ा के तत्वाधान में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन

Advertisements

ग्रीन हिल्स ट्रस्ट एवं जिला गंगा सुरक्षा समिति अल्मोड़ा के तत्वाधान में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन

रिपोर्ट ललित बिष्ट

 अल्मोड़ा– हरेला संस्कृति का पर्यावरणीय आयाम विषय पर ग्रीन हिल्स ट्रस्ट एवं जिला गंगा सुरक्षा समिति अल्मोड़ा के तत्वाधान में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन ‘चिंतन सभागार’ वन विभाग अल्मोड़ा में किया गया| कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कैलाश शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

Advertisements

 

 

कार्यक्रम के आरम्भ में डा. वसुधा पन्त निदेशक ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश शर्मा पूर्व विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा, मुख्य वक्ता सुरेश चन्द्र सुयाल सदस्य उत्तराखंड राज्य पलायन निवारण आयोग, एवं अन्य आगंतुकों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा सभा के मध्य राखी गई| कार्यक्रम की भूमिका बांधते हुए डा. वसुधा पन्त ने हरेला पर्व को वृक्षारोपण का आधार मानते हुए पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक अंतर्राष्ट्रीय वृक्ष दिवस के रूप में इस अभियान को सक्रिय जन भागीदारी और संरक्षण के साथ ले जाने पर बल दिया।

 

 

 

धाराबल्ल्भ पांडे सहित सभी प्रतिभागियों ने अपने वक्तव्य में इस बात पर जोर दिया कि, किस तरह उनके बचपन से आज तक सभी लोग हरेले के दिन वृक्षारोपण इस मान्यता के साथ करते आ रहे रहे हैं की किसी भी पेड़ की टहनी को चाहे वह बिना जड़ की ही क्यों न हो को जमीन में रोप दिया जाये तो वह रोपण अवश्य सफल होता है।

 

 

 

कार्यक्रम के मुक्य वक्ता सुरेश चन्द्र सुयाल द्वारा बताया गया की वर्तमान में पर्यावरणीय समस्याओं से पूरा विश्व परेशान है| हरेला पर्व हमारी सांस्कृतिक परंपरा है| आवश्यकता है हम अपनी संस्कृति को आज की परेशानियों के समाधान के रूप में देखें एवं विश्व पटल पर ले कर आयें| आगामी हरेला पर्व में हम सबको साथ मिलकर पर्यावरण बचाने की मुहीम में आगे आना अत्यंत आवश्यक है| चूंकि हरेला एसा पर्व है जो अधिकांशतः 16 जुलाई को ही पड़ता है उन्होंने इस तिथी को अंतर्राष्ट्रीय वृक्ष दिवस के रूप में मनाये जाने का प्रस्ताव रखा जिससे सभी उपस्तिथ जनों ने अपनी स्वीकृति प्रदान करी|

मुख्य अतिथि कैलाश शर्मा जी द्वारा सांस्कृतिक पर्व हरेला को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे प्रसारित करने के लिए यथा संभव सहयोग देने की बात कही| उन्होंने वृहद वृक्षारोपण कर उसे भविष्य में भी संरक्षित करते हुए जीवित रखने की आवश्यकता पर बल दिया| उन्होंने माननीय प्रधान मंत्री जी के आह्वान ‘माँ के नाम एक वृक्ष’मुहीम को प्रबलता के साथ आगे बढाने पर बल दिया।

 

 

 

 

इस अवसर पर डा दुर्गापाल, रंजीता वर्मा DPO जिला गंगा सुरक्षा समिति अल्मोड़ा, डा. धाराबल्लभ पांडे, लता पांडे, कमल बिष्ट, जसोद सिंह बिष्ट, भूपेंद्र वाल्दिया, भूषण पांडे, तारा चन्द्र सह, कमलेश पांडे, लीला बोरा, मनोहर सिंह नेगी,राजू कांडपाल (महिला हाट), आनंद सिंह बगड्वाल, श्वेता उपाध्याय आदि सहित कई प्रतिभागियों ने अपने विचार व्यक्त किये|

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *