अल्मोड़ा जिला कारागार में मनाया गया अगस्त क्रांति दिवस।

Advertisements

अल्मोड़ा जिला कारागार में मनाया गया अगस्त क्रांति दिवस।

रिपोर्ट ललित बिष्ट

अल्मोड़ा : ऐतिहासिक अल्मोड़ा कारागार परिसर में अगस्त क्रांति दिवस आज बड़ी धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ *नेहरू वार्ड* में पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर पर द्वीप प्रज्वलित कर उपस्थित गणमान्यों द्वारा अगस्त क्रांति के वीर शहीदों को नमन किया गया। कार्यक्रम का संचालन गिरीश मल्होत्रा द्वारा किया गया।

Advertisements

 

 

इस दौरान जेल परिसर में सभी के द्वारा नेहरू जी समेत सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई। ऐतिहासिक अल्मोड़ा जेल में जवाहर लाल नेहरू, बद्रीदत्त पांडे, हरगोविंद पंत, सैयद अली जहीर, खान अब्दुल गफ्फार खान, दुर्गा सिंह रावत समेत अन्य क्रांतिकारी नेता निरुद्ध रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचकर विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि *भारत छोड़ो आंदोलन* की याद में यह अगस्त क्रांति दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी के सम्मान को बनाए रखने हेतु सभी नागरिकों को अपने अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए, उनके आदर्शों का सम्मान करना चाहिए। तहसीलदार अल्मोड़ा ज्योति धपवाल ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के लिए बहुत से स्वतंत्रता सेनानियों ने बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त का दिन भारत छोड़ो आंदोलन की अगस्त क्रांति में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सैनानियों को याद करने का दिन है। कार्यक्रम में ग्रेस हाई स्कूल के बच्चों द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोहित किया गया। इस दौरान बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य तथा भाषण के माध्यम से समा बांधा। सभी वक्ताओं ने भारत छोड़ो आंदोलन के इतिहास, तत्कालीन परिस्थितियों आदि के बारे में अपने अपने विचार रखे तथा कहा कि अल्मोड़ा की जेल एक ऐतिहासिक जेल है। इस जेल से बहुत से वीर स्वतंत्रता सेनानियों का इतिहास जुड़ा हुआ है।

 

 

 

 

 

इस दौरान कारागार में निरुद्ध व्यक्तियों ने भी सांस्कृतिक गीतों के माध्यम से समां बांधा । जेल अधीक्षक जयंत पांगती ने कहा कि आज परिस्थितियां पूर्व की अपेक्षा काफी बदल गई हैं। उन्होंने जेल के बारे में कहा कि यह बंदी गृह न होकर सुधार गृह है। यहां अपराधियों को स्वसुधार हेतु प्रेरित किया जाता है।

 

 

 

 

इस दौरान निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, वरिष्ठ प्राध्यापक बीडीएस नेगी, डे केयर संस्था के अध्यक्ष हेम चन्द्र जोशी समेत अन्य पदाधिकारी तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *