द्वाराहाट में लगा निसंतान दंपतियों के लिए जागरूकता शिविर
रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा – वर्तमान समय में निसंतानता के मामले लगातार बढ़ रहे है।जो की एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या बनता जा रहा है।
जागरूकता की कमी एवम झिझक के कारण लोग इस समस्या को किसी के साथ साझा भी नहीं कर पाते है।जिससे अनेकों आजीवन दंपति संतान सुख से वंचित रह जाते है।इसी समस्या को देखते हुए सीड्स ऑफ इनोसेंस संस्था द्वारा अल्मोड़ा के द्वाराहाट में निसंतान दंपतियों के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें निसंतान दंपतियों को स्वास्थ्य कारणों से आ रही समस्याओं को के निदान के बारे में जागरूक किया गया।
जिसमें अनेकों लोगों ने निसंतानता के कारणों एवम समाधान की जानकारी ली। इस शिविर में सीनियर कंसल्टेंट डॉ पंकज प्रताप, डॉ निशा, डॉ अनुष्का ने सहयोग किया।