राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट के अध्ययन केंद्र में परामर्श सत्र का होगा शुभारम्भ
रिपोर्ट : ललित बिष्ट
अल्मोड़ा – उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र – 17013 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट,अल्मोड़ा में दिनांक 27/05/24 से शीतकालीन सत्र- 2024 हेतु परामर्श सत्र का आयोजन किया जा रहा है। अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉक्टर प्रकाश चंद्र ने बताया कि यह परामर्श सत्र दूरस्थ माध्यम से पंजीकृत समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर शिक्षार्थियों हेतु आयोजित किया जा रहा है।
यह सत्र विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से संचालित किया जाएगा तथा केंद्र के समन्वयक ने यह भी कहा कि पंजीकृत सभी शिक्षार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में इस परामर्श सत्र में उपस्थित होकर इसका लाभ उठाना चाहिए।