जिला स्तरीय उद्योग मित्र की बैठक आयोजित

Advertisements

 

जिला स्तरीय उद्योग मित्र की बैठक आयोजित

 

Advertisements

 

रिपोर्ट ललित बिष्ट

अल्मोड़ा : जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में आज नवीन कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय उद्योग मित्र की बैठक आयोजित की गई।

 

 

 

जनपद में पंजीकृत उद्यम इकाइयों एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति तथा विशेष एकीकृत औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत आने वाले उद्यमियों के ब्याज उपादान के दावों एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में उद्योगों के लिए मार्ग प्रशस्त करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि मौजूदा उद्यमियों के सभी विभागीय कार्यों हेतु प्रपत्रों की एक चेक लिस्ट प्रदान की जाए जिससे लाभार्थी को पता चल सके कि किस कार्य के लिए किन -किन दस्तावेजों की आवश्यकता है।

 

 

 

जिलाधिकारी ने महाप्रबन्धक उद्योग को निर्देश दिये कि बैठक से पूर्व उद्यमियों के सभी प्रपत्रों की जॉच गठित सब कमेटी के माध्यम से परीक्षण कर लिया जाय ताकि कोई भी दस्तावेज कमी रह गयी हो तो उसे समय से पूर्ण किया जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन उद्यमियों को ब्याज दिया जाना है उसके लिये निदेशालय स्तर से बजट की मांग समय से कर ली जाय।

 

 

 

बैठक में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम नीति तथा विशेष एकीकृत औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत आने वाले उद्यमियों के ब्याज उपादान मामलों पर भी चर्चा की गई। उद्यमियों ने अपनी अपनी समस्याओं को बैठक में रखा जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने को निर्देशित करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान समय सीमा के तहत ही करना सुनिश्चित करें।

 

 

 

बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मीरा बोहरा, जिला विकास अधिकारी एस0के0 पंत, जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी सहित अन्य अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहे।

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *