छात्रों द्वारा किया गया कत्यूरी राजधानी लखनपुर का शैक्षिक भ्रमण
रिपोर्ट : ललित बिष्ट
अल्मोड़ा -पीएम श्री राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज कुशरानी तल्ली माईथान ,स्कूल के 350 विद्यार्थियों द्वारा गेवाड़ घाटी में स्थित कत्यूरी राजवंशों की ऐतिहासिक राजधानी लखनपुर का शैक्षिक भ्रमण किया गया ।जिस दौरान विद्यार्थियों ने गेवाड़ की कुल देवी मां अग्नेरी के दर्शन किए और अग्नेरी मंदिर की स्थापना से लेकर उसके इतिहास और परंपरा की विस्तृत जानकारी प्राप्त की

साथ ही कत्यूरी की राजधानी कहे जाने वाले लखनपुर किले का भ्रमण किया गया तथा कत्यूर राजवंश,गेवाड़ घाटी और लखनपुर के इतिहास, और कथाओं पर विस्तृत चर्चा की गई ।

जिसमें कत्यूरों के उद्भव, जिया रानी के शौर्य, धामदेव का शासन, उनकी कार्य कुशलता, मंदिर निर्माण शैली पर भी जानकारी साझा की गई।इस अवसर पर गजेंद्र नेगी, कुलदीप मेहरा,भुवन कठायत,शंकर बिष्ट द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन किया गया।