कसारदेवी के जंगलों में लगी भीषण आग पर फायर सर्विस टीम ने काबू पाया
रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा– एक तरफ जहां मैदानी क्षेत्रों में तापमान में लगातार इजाफा होने से लोग भीषण गर्मी सहने को मजबूर है। वहीं पहाड़ों में चीड़ के जंगलों में लग रही आग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
अब ये तस्वीरें आई है अल्मोड़ा से जहां अल्मोड़ा के कसार देवी के जंगलों में भीषण आग लगने की घटना से आस पास क्षेत्र में हड़कंप मच गया।देर रात्रि लगी इस भीषण आग की सूचना फायर स्टेशन अल्मोड़ा को मिलते ही फायर सर्विस टीम तुरंत एक्शन में आ गई।
उक्त सूचना पर फायर सर्विस टीम ने *मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेन्द्र सिंह कुंवर महेश चंद्र के निर्देशन में घटनास्थल पर पहुंची टीम ने देखा कि आग कसार देवी के जंगल से होटलों की तरफ बढ़ रही थी।
जिसे फायर सर्विस टीम द्वारा एमएफई से पंपिंग कर 06 हौज पाइप फैलाकर आग पर नियंत्रण करना शुरू किया। आग अत्यधिक होने के कारण बेयर हाऊस स्ट्रांग रूम में लगे वाटर टेंडर को घटनास्थल पर बुलाया गया। तथा एमएफई से पंपिंग कर दोनों गाड़ियों से बारी-बारी से पाताल देवी से पानी भरकर आग को बुझाना आरंभ किया। इसके बाद भी आग पर काबू नही पाए जाने की स्थिति में
फायर स्टेशन रानीखेत से एक फायर वाहन घटनास्थल हेतु बुलाया गया जिसके बाद सभी यूनिटों द्वारा मिलकर आग को बुझाया गया।