जल संकट के समाधान के लिए गहन ग्रीन हिल्स ट्रस्ट आयोजित करेगा चिंतन मनन गोष्ठी

Advertisements

जल संकट के समाधान के लिए गहन ग्रीन हिल्स ट्रस्ट आयोजित करेगा चिंतन मनन गोष्ठी

रिपोर्ट ललित बिष्ट

 अल्मोड़ा– वर्तमान में बढ़ते जल संकट से भविष्य के लिए एक गम्भीर खतरा पैदा होता नजर आ रहा है। विशेषकर पहाड़ों के लिए और भी भयावह स्थिति पैदा होती दिख रही है। ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की सचिव डा वसुधा पंत ने कहा कि हमने विगत दिनों अनेको बार नदी एवम जल श्रोतों की पदयात्रा की है जिसमे नौले- धारों, गाढ- गधेरे व नदियों की स्थिति दयनीय और चिंतनीय देखी है। उन्होंने यह भी बताया कि समय रहते नही चेते तो वह समय दूर नही जब हम पहाड़ के लोग भी पानी की एक एक बूंद के लिए तड़पेंगे।

Advertisements

 

 

 

 

डा वसुधा ने बताया कि जल संकट के समाधान के लिए गहन चिंतन मनन कर किसी ठोस कदम उठाने के लिए एक वृहत गोष्टी का आयोजन किया जा रहा है। 13 जून 2024 को होटल शिखर के सभागार में दोपहर 11 बजे अल्मोड़ा के राजनेता, प्रशासन, बुद्धिजीवियों, धार्मिक- सामाजिक संगठनों, कलाकारों, साहित्यकारों, तथा धनपतियों समेत आम नागरिकों के बीच इस भयावह स्तिथि के समाधान एवं व्यक्तिगत योगदान के सन्दर्भ में विचार विमर्श किया जाएगा। ग्रीनहिल्स ट्रस्ट द्वारा अल्मोड़ा के सभी संभ्रांत लोगो से अनुरोध किया जा रहा है कि अधिकाधिक संख्या में इस गोष्टी में प्रतिभाग करें ताकि भविष्य में जल संकट से निबटने के लिए कोई ठोस नीति बनाई जा सके एवं सार्थक कदम उठाये जा सकें|

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *