मासी में रामगंगा नदी में नहाने गए नव दम्पति की डूबने से हुई मौत
रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा : तीन माह पहले हुई थी शादी!
अल्मोड़ा – अल्मोड़ा के चौखुटिया मासी में रामगंगा नदी में नहाने गए नव दम्पति की डूबने से मौत हो गई ।दोनों का विवाह करीब तीन माह पहले 5 मार्च 2024 को दिल्ली में हुआ था ।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कनरें निवासी ममता (26 साल) व अलीगढ़ निवासी रोहित दिल्ली में सर्विस करते हैं दोनों नोएडा में रहते हैं l इसी साल 5 मार्च को दोनों का विवाह दिल्ली में हुआ था ।
ममता शादी के बाद पहली बार अपने पति को साथ लेकर अपने मायके कनरें आई थी l दो दिन पहले घर के मन्दिरों में पूजा करने के बाद इन्होंने मासी भूमियाँ मंदिर में पूजा की।
बुधवार को ममता पति के साथ अपने ननिहाल भगौती गई थी और वहां से लौटने के बाद दोनों मासी में आईटीआई के निकट रामगंगा नदी में नहाने लगे l बताया गया कि इस दौरान दोनों डूब गए l पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को नदी से निकाला ! प्रभारी एसओ बृजमोहन भट्ट ने बताया कि दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है ।
शवों का पंचनामा भर लिया गया है। कल रानीखेत में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे ।