खूब पढ़ो खूब बढ़ो मिशन मौखिक लिखित परीक्षा आयोजित
रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा :- देश के विभिन्न भागों से समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठा का भाव रखने वाले लोगों द्वारा भेजी गयी आर्थिक मदद के द्वारा अल्मोड़ा के हवालबाग विकासखंड में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो के लिए “खूब पढ़ो खूब बढ़ो मिशन”चलाया जा रहा है। जिसमे प्रतिवर्ष बच्चो के बौद्धिक एवम व्यक्तित्व विकास को ध्यान में रखकर मौखिक एवम लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है।
इस बार भी “खूब पढ़ो खूब बढ़ो मिशन” के स्वयं सेवकों द्वारा, अल्मोड़ा जिले में हवालबाग खंड के अंतर्गत सात प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को स्कूल बैग, कापियाँ व अन्य उपयोगी स्टेशनरी वितरण किया गया | जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) अल्मोड़ा,अत्रेश सयाना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे । उन्होंने मिशन द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना की। भारत रत्न पंडित गोविंद वल्लभ पंत के गांव खूँट में आयोजित एक रंगारंग समारोह में सात विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पिछले 5 दिनों में कुल ग्यारह प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनमें छह लिखित व पाँच मंच आधारित प्रतियोगिताएँ शामिल हैं। कुल 201 प्रतिभागियों ने लिखित प्रतियोगिताओं में तथा 89 प्रतिभागियों ने मंच आधारित प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। मिशन के द्वारा विजेताओं को मैडल व सर्टिफिकेट भी प्रदान किये गए ।
खूब पढ़ो खूब बढ़ो मिशन के संस्थापक राजेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि मिशन सरकारी शिक्षा व्यवस्था के साथ एक संबल की भूमिका निभाना चाहता है। उन्होंने कहा कि मिशन शिक्षकों, अभिभावकों, छात्रों, समाज और सरकारी तंत्र के साथ मिलकर, परस्पर संवाद के माध्यम से, सरकारी शिक्षा व्यवस्था के कमजोर पहलुओं को पहचानकर उनके निवारण का तरीका भी प्रस्तुत करेगा। मिशन के लक्ष्य है कि सरकारी विद्यालयों को स्वयं सेवकों के मदद से एक नवीनतम संसाधनों से युक्त किया जाए। जहाँ पढ़ाई के साथ खेल-कूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की भी सभी सुविधाएँ उपलब्ध हों
।
समारोह में मौजूद सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों में उत्साह देखा गया तथा वहाँ उपस्थित शिक्षकों एवं समाज के अग्रणी जन ने इस पहल की प्रशंसा की |
