लोकपर्व हरेला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने को विचार गोष्ठी
रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा – उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला को राष्ट्रीय – अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए वृक्ष दिवस के रूप में मनाने स्थापित कराने का जो संकल्प बुद्धिजीवियों के द्वारा लिया गया है इस मुहिम की अलख जगाने के लिए ग्रीन हिल्स फाउंडेशन अल्मोड़ा द्वारा आगामी 30 जून को शाम 04बजे से अल्मोड़ा किताब घर के सामने, चिंतन सभागार वन विभाग में विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर संस्था की सचिव वसुधा पैंट द्वारा आम- जनमानस से इस ऐतिहासिक मुहिम में अधिक अधिक प्रतिभाग करने की अपील की है। जिसमें मुख्य अतिथि कैलाश शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा होंगे।
वसुधा पंत ने बताया कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति हरेला पर्व प्राचीन काल से हमारे पूर्वजों के द्वारा इस आशय से बनाया मनाया जाता रहा है की प्रकृति का संतुलन बना रहे।वर्तमान में बढ़ते तापमान के चलते हमारे इस लोकपर्व के पीछे की भावना आज सच्चे अर्थों में चरितार्थ हो रही है।