भारी बारिश से सोमेश्वर कौसानी मार्ग बंद अल्मोड़ा
रिपोर्ट : ललित बिष्ट
अल्मोड़ा : देर शाम अल्मोड़ा के सोमेश्वर के चनौदा में मुख्य बाजार के ठीक ऊपर छतार के जंगल में भारी बारिश से चनौदा बाजार के कई दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। जिससे लाखों रुपए की संपत्ति की हानि हुई है।
साथ ही पूरे बाजार में मलवा ही मलवा भरा है,राहत की बात यह है कि कोई जान माल का नुक़सान नहीं हुआ है। फिलहाल सोमेश्वर कौसानी मार्ग अवरूद्ध हैं। मलवे को हटाने का कार्य प्रगति पर चल रहा है । पुलिस प्रशासन लगातार मार्ग को सुचारू करने में लगा है।
सोमेश्वर से कौसानी रोड पर चनौदा के पास सड़क पर बारिश के कारण काफी मलवा आया हुआ है जिसमें बड़े-बड़े पत्थर आए हुए हैं, मौके पर जेसीबी लगाकर हटाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर थाना पुलिस, एसडीआरएफ, तथा प्रसासन के लोग मौजूद है ।कुछ गाड़िया भी मलबे में दबी है जिसको मलबा हटाकर निकाला जा रहा है।
वहीं चौखुटिया में भारी बारिश से अवरुद्ध हुए मार्ग को पुलिस प्रशासन ने सुचारू कर दिया है।