अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत नगर के आस पास अचानक आए भयंकर आंधी

Advertisements

 

रिपोर्ट ललित बिष्ट

अल्मोड़ा – अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत नगर के आस पास अचानक आए भयंकर आंधी – तूफ़ान ने भारी नुकसान किया है। तूफान इतना भयावह था कि रानीखेत और आस पास के इलाके में कई पेड़ टूट कर सड़कों में गिर गए। पेड़ के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हुई और दर्जनों लोग घायल हो गए है।

Advertisements

 

 

 

साथ ही सड़क पर चल रही गाड़ियों के ऊपर पेड़ गिरने से अनेक लोग घायल हो गए है और गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ है।रानीखेत क्षेत्र में उर्स मेले के दौराने पेड गिरने से दब कर कई लोग घायल हो गये और एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी।

 

 

 

पेड़ गिरने से दबे हुए लोगो को पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर निकाला गया और प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी राजकीय चिकित्सालय रानीखेत भेजा गया। रानीखेत में हुई घटना में घायलों का हालचाल जानने के लिए पूर्व लोकसभा एवं राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों को हर तरह की मदद का भरोसा जताया है।रानीखेत में चल उर्स मेले में भी आधी, तूफान से पेड़ गिरने पर घायल हुए लोगों को रानीखेत पुलिस ने रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल।

घटना में 08 लोग घायल व 01 की मृत्यु

02 अन्य घटनाओं में 04 लोग घायल

प्रथम घटना- । रेस्क्यू के दौरान स्थानीय लोगो द्वारा भी मदद की गयी।

घायलो का विवरण-

1- कृष्णा उम्र 15 वर्ष पुत्र कमल निवासी बमस्यू रानीखेत

2-सरताज पुत्र इकराज निवासी सितारगंज उधम सिंह नगर

3-हिमांशु बिष्ट पुत्र पूरन सिंह बिष्ट निवासी बमस्यू रानीखेत

4-मेघा उम्र 21 वर्ष पुत्री बिपिन चंद्र निवासी जरूरी बाजार रानीखेत

5-राजपाल उम्र 52 वर्ष पुत्र टीकाराम निवासी बाजपुर ऊधम सिंह नगर

6-कमरू खान पुत्र अब्दुल राशीद निवासी बाजपुर ऊधम सिंह नगर

7-नबी अहमद उम्र 35 वर्ष पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश

8-नासिर उम्र 26 वर्ष पुत्र मोहम्मद अनीफ निवासी बाजपुर ऊधम सिंह नगर

मृतक का विवरण-

1-संजू देवल उम्र 50 वर्ष पुत्र रामचंद्र निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश

द्धितीय घटना – आधी तूफान से ग्राम झलोरी के पास एक वाहन में पेड गिरने से 03 लोग घायल हुए।

घायलों का विवरण-

1-रिया उर्फ रदिमा उम्र 13 वर्ष पुत्री शंकर दत्त

2-हंसी देवी उम्र 70 वर्ष पत्नी हरिदास निवासी सनाडा भिकियासैंण अल्मोड़ा

3- किरन पत्नी खीमानंद निवासी सनाडा भिकियासैंण अल्मोड़ा

तृतीय घटना –गनियाद्योली में आधी, तूफान से पेड गिरने पर एक व्यक्ति घायल हुआ।

घायल का विवरण

1-पीतांबर पुत्र देवी दत्त निवासी गनियोद्योली रानीखेत अल्मोड़ा

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *