व्यापारियों ने नगर आयुक्त व मेयर का किया घेराव
फै़याज़ उद्दीन
–ऑफिस में मचा हड़कंप, काम पर निकल पड़े अधिकारी
–बीजेपी नेता ने अपनी सरकार में ही काम न होने पर जताई नाराज़गी
शाहजहाँपुर : भारतीय जनता पार्टी के नेता और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन किशोर कुमार गुप्ता ने व्यापारियों संग नगर निगम का घेराव किया।
सरकार होने के बाबजूद कोई सुनवाई नहीं होने से व्यापारी नाराज़ थे। व्यापारियो ने मेयर अर्चना वर्मा, नगर आयुक्त विपिन मिश्रा से कहा कि 2 दिन की मोहलत की अगर काम नहीं हुआ तो 24 से धरने पर बैठ जाएंगे। बताया गया कि गोविंद गंज वाले पुल के नीचे की रोड बहुत ही बुरी हालत में है स्कूटी चलाने वाले बच्चे गिर जाते है। पुवायां खुटार निगोही आदि के लोग इसी रस्ते से आते है। किशोर गुप्ता ने कहा कि अगर काम न हुआ तो नगर निगम में बैठ जायेगे। कुछ देर बार सारे अधिकारी गोविंद गंज पहुंच गए नगर आयुक्त विपिन मिश्रा मुख्य अधिशासी अभियंता एस.के. अम्बेडगर जल निगम के चीफ अधिशासी अभियंता कपिल, सहायक अधिशासी अभियंता विनय, सफाई एवं खाद्य निरक्षक सुनील पूरी टीम के साथ बाजार पहुंचे और फौरन काम करने के ऑर्डर दिए।
इस मौके पर पूरण सिंह, सोनू, नरेश अरोड़ा, अक्षय गुप्ता, राजा मोंगा, राजेंद्र पाल सिंह, हरिनाथ सिंह, पूरन सिंह जिल, देवेंद्र मिड्ढा, नरेंद्र मिड्ढा, लवीश हीरा, मुनीर खान, गगन रावल, संदीप, हरिशन, अवि गुप्ता, अंकित गुप्ता, रिंकू मोंगा, अनिल बहल, मोनू बाला, बीवी सिंह, विश्वास मालिक, अनिल मौर्य, मोनू जुनेजा, इंद्रजीत सिंह टुटेजा, विक्की, परमजीत सिंह, राम चादना, गुरु प्रकाश किराने वाले शामिल रहे।