महिलाओं ने लिया जल संरक्षण का संकल्प
रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा : विकासखंड ताडीखेत में ग्राम पंचायत मल्लाविशुवा,डोबा,खूडोड़ी,ऐराडी में जल उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें एनआरएलएम से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जल संरक्षण एवम जल संवर्धन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्राकृतिक जल स्रोतों जैसे धारे, नौलों की सफाई की गई।

साथ ही जल स्रोतों के आस पास वृक्षारोपण कर पानी को बचाने का संकल्प लिया गया।साथ ही वक्ताओं ने जल संरक्षण के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी ललित महावर, एनआरएलएम से भूपेंद्र गोस्वामी,गंगा बिष्ट के साथ स्वयं सहायता समूह की सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही।
