बारिश बनी भारत की दुश्मन! इंग्लैंड ने 8 विकेट से हराकर महिला वनडे सीरीज़ को किया बराबर
लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे महिला वनडे मुकाबले में इंग्लैंड महिला टीम ने भारत को डकवर्थ-लुईस नियम (DLS) के तहत 8 विकेट से शिकस्त दी और तीन मैचों की सीरीज़ को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम 29 ओवर में 143 रन ही बना सकी, जिसमें स्मृति मंधाना ने 42 और दीप्ति शर्मा ने नाबाद 30 रन जोड़े। बारिश के कारण मैच छोटा कर दिया गया और इंग्लैंड को 24 ओवर में 115 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में एमी जोन्स (46*) और टैमी ब्यूमोंट (34) की बेहतरीन पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने लक्ष्य को 21 ओवर में ही हासिल कर लिया। अब दोनों टीमों के बीच निर्णायक मुकाबला चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा, जहां सीरीज का फ़ैसला होगा।