देश के सबसे चर्चित IPO में से एक HDB Financial Services IPO की शेयर अलॉटमेंट प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और 2 जुलाई 2025 को कंपनी ने शेयर बाजार में शानदार डेब्यू किया है।
इस IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, खासकर QIB कैटेगरी से, जहां यह 55 गुना से ज्यादा ओवरसब्सक्राइब हुआ।
HDB का IPO 25 जून से 27 जून तक खुला रहा था। अलॉटमेंट की स्थिति आप Link Intime India या BSE/NSE की वेबसाइट पर जाकर PAN, एप्लिकेशन नंबर या डीमैट डिटेल्स से चेक कर सकते हैं।