केदारनाथ में फंसी सांसें, 40 श्रद्धालु मौत के साये में

Advertisements

केदारनाथ में फंसी सांसें, 40 श्रद्धालु मौत के साये में

 

केदारनाथ धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं के काफिले की सांसें उस वक्त थम गईं जब अचानक भूस्खलन ने रास्ता बंद कर दिया। 40 से अधिक श्रद्धालु पहाड़ी मलबे और गिरते पत्थरों के बीच लैंडस्लाइड जोन में फंस गए।

Advertisements

 

 

ऊपर से भारी पत्थरों का गिरना और नीचे खाई का डर…हर तरफ सिर्फ चीखें थीं और मौत का खौफ। हादसे की खबर मिलते ही SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अंधेरे और खराब मौसम के बीच जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला।

 

 

ये वो पल थे जब हर कोई दुआ मांग रहा था, क्योंकि थोड़ी सी भी देर होती तो तस्वीर कुछ और होती। अचानक आई इस आपदा ने दिखा दिया कि हिमालय की गोद में आस्था के साथ हमेशा खतरा भी छुपा होता है।

Advertisements

Leave a Comment