देश में 5G सर्विसेस हुई शुरू, पीएम मोदी ने लॉन्च कर कहा भारत ने रच दिया इतिहास
भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है। पहले चरण में चंडीगढ़,बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई,गांधीनगर गुरुग्राम, जामनगर, लखनऊ,दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता में 5G की सेवा शुरू की जाएंगी। वहीं दिल्ली के प्रगति मैदान से
पीएम मोदी ने 5G सर्विसेस लॉन्च करते हुए कहा कि ये नया भारत टेक्नोलॉजी का सिर्फ कंज्यूमर बनकर नहीं रहेगा बल्कि उसे टेक्नोलॉजी के विकास और उसके Implementation में एक्टिव भूमिका भी निभाएगा। पीएम ने कहा कि 2G, 3G, 4G के समय भारत टेक्नोलॉजी के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहा लेकिन अब नया भारत टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नई क्रांति लाएगा और अब नए भारत ने 5G के साथ नया इतिहास रच दिया है। इस दौरान भारती एंटरप्राइजेज के फाउंडर-चैयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण है ऐसे में आज से एक नए युग की शुरुआत हो रही है। उन्होंने कहा कि ये शुरुआत भले ही आजादी के 75वें वर्ष में हो रही है लेकिन ये शुरुआत देश में एक नई जागरूकता और ऊर्जा की लाएगी जिसके चलते लोगों के लिए कई नए अवसर भी खुल सकेंगे।