पाकिस्तानी महिला के प्रेम जाल में फंसा बीईजी में तैनात अकाउंटेंट, मुकदमा हुआ दर्ज
पाकिस्तानी महिला के हनी ट्रैप का मामला सामने आ रहा है। जहां महिला ने रूड़की बीईजी में तैनात एक अकाउंटेंट को प्रेम जाल में फंसाकर गुप्त जानकारियां जुटाई है। उधर मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि हनी ट्रैप में फंसाकर पाकिस्तान की एक महिला को सेना की जानकारी भेजने वाले रूड़की बीईजी में तैनात एक अकाउंटेंट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया हैै। पुलिस का कहना है कि इमामी खान आगरा उत्तरप्रदेश का रहने वाला है जो 15 दिन पहले रूड़की बीईजी में सहायक अकाउंटेंट अफसर ग्रुप डी में आगरा कैंट से अटैच हुआ था। उन्होंने कहा कि अकाउंटेंट मई से 20 जून तक पाकिस्तान में बैठी एक महिला के संपर्क में था जिसके साथ उसकी मैसेज के द्वारा बातचीत चल रही थी। इतना ही नहीं महिला ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर कई गुप्त जानकारियां भी जुटाई है। उन्होंने कहा कि मामले की जानकार के बाद मेरठ से सेना के अधिकारियों की एक टीम रूड़की पहुंची और अकाउंटेंट के मोबाइल की जांच की। जांच में सामने आया कि इमामी खान के मोबाइल से महिला को करीब 230 मैसेज भेजे गए थे जिसके बाद उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया है। उधर इस मामले में बीईजी के पवन गुप्ता ने अकाउंटेंट इमामी खान पर शासकीय गुप्त बात अधिनियम और धोखाधड़ी का कोतवाली सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।