उत्तरकाशी के जखोल गांव में भूकंप के झटके, किसी भी नुकसान की सूचना नहीं, प्रशासन अलर्ट
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां तहसील मोरी के ग्राम जखोल और उसके आसपास के जंगलों में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। स्थानीय प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जखोल गांव ही इस भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है, हालांकि राहत की बात यह है कि तहसील कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार अब तक किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि की कोई सूचना नहीं है। भूकंप के झटकों के बाद क्षेत्र में हलचल जरूर बढ़ी है लेकिन किसी तरह की अफरा-तफरी की स्थिति नहीं बनी, जबकि प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए सभी संबंधित विभागों को निगरानी के निर्देश दे दिए हैं। गौरतलब है कि उत्तरकाशी जिला पहले भी कई बार भूकंप की चपेट में आ चुका है और इसे भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है, ऐसे में बार-बार आ रहे हल्के झटके लोगों की चिंता बढ़ा रहे हैं, लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने व सतर्क रहने की अपील की है।