Adult Star Kylie Page की संदिग्ध मौत: 28 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Advertisements

Adult Star Kylie Page की संदिग्ध मौत: 28 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

अमेरिका की चर्चित एडल्ट स्टार Kylie Page का निधन हो गया है। 28 वर्षीय Kylie, जिनका असली नाम Kylie Pylant था, 25 जून 2025 को लॉस एंजेलिस स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं। उनके निधन से एडल्ट इंडस्ट्री और फैन्स में शोक की लहर है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौके से फेंटेनाइल और ड्रग्स से जुड़े सामान बरामद हुए हैं, जिससे ओवरडोज की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल आधिकारिक मौत का कारण मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

Netflix डॉक्यूमेंट्री से हुई थीं मशहूर

Kylie Page ने सिर्फ एडल्ट फिल्मों में ही नहीं, बल्कि 2017 में आई Netflix सीरीज़ ‘Hot Girls Wanted: Turned On’ में भी हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री की चुनौतियों और निजी जीवन की परेशानियों को खुलकर साझा किया था। इस सीरीज़ में उन्होंने Bonnie Kinz के नाम से हिस्सा लिया था और अपनी ड्रग्स से जूझने की कहानी बताई थी।

Advertisements
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *